Chennai Super Kings vs Gujarat Titans के बीच IPL Final Match अहमदाबाद में संडे को होना था. लेकिन एक सिंगल भी बॉल तक नहीं फेंकी गई और मैच को Reserve Day के लिए postpone किया गया. अब फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि रिजर्व-डे के दिन क्या उन्हें उसी टिकट पर एंट्री मिलेगी जो उनके पास थी या फिर कुछ और करना पड़ेगा. इस सवाल का जवाब हम आपको दे देते हैं.
#IPL2023 #IPL #GTvsCSK #reserveday
~HT.99~PR.147~ED.148~