SUPER SIXER : नए संसद में लगे अखंड भारत की तस्वीर से पीएम मोदी का संदेश
2023-05-28 18 Dailymotion
नए संसद में लगे अखंड भारत की तस्वीर से पीएम मोदी का संदेश कुछ साफ नजर आ रहा है. वर्षों से अखंड भारत की मांग उठती रही है. यहीं नहीं RSS भी भारत को अखंड भारत बनाना चाहती है. इसी बीच बने नए संसद भवन में अखंड को तस्वीर के माध्यम से दर्शाया गया है.