¡Sorpréndeme!

SUPER SIXER : नई संसद मे प्रवेश से पहले पीएम मोदी का साष्टांग दंडवत

2023-05-28 17 Dailymotion

 नई संसद मे प्रवेश से पहले पीएम मोदी ने साष्टांग दंडवत किया. पीएम ने सेंगोल के सामने सिर झुकाया फिर नई संसद का उद्घाटन किया. हालांकि पीएम इससे पहले भी दंडवत हो चुके हैं. 2014 में संसद की सीढ़ियों पर पीएम मोदी दंडवत हुए थे. इसके बाद राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान भी पीएम दंडवत हो गए थे.