नई संसद बनने के पीछे की पूरी कहानी क्या है. इस वीडियो हम इसी पर बात करने वाले हैं, 29 महीने में बनने वाले इस इमारत में 970 करोड़ रुपए का खर्च आया है. इसको बनाने में यूपी के भदोही से हरे और लाल रंग की कालीन का भी प्रयोग किया गया है.