¡Sorpréndeme!

Mala Sinha के बंगले की जगह बन रहा है टॉवर, कभी वेश्यावृति का बयान देकर विवादों में आई थी

2023-05-27 358 Dailymotion

गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही माला सिन्हा के बंगले की जगह एक आलीशान लक्जरियस टॉवर बन रहा है। कभी अपनी फिल्मों की वजह से मशहूर रही एक्ट्रेस ने एक बार एक मामले में अदालत के सामने खुद ही कबूल किया था कि वो वेश्यावृति करती हैं। जानिए क्या है इसकी सच्चाई।