¡Sorpréndeme!

भारत में दूध की नदियां बहा देगी गंगा

2023-05-25 2 Dailymotion

भारत के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे गाय के नश्ल को तैयार किया है. यह गाय दो अच्छे गायों के नश्ल से तैयार की गई है. इसको साहीवाल और गिर से तैयार किया गया है. इसको लेकर भारतीय कृषि वैज्ञानिक आश्वस्त है कि यह गंगा गाय भारत में दूध की नदियां बहा देगी.