¡Sorpréndeme!

Video: देवदूत बनकर आए दयानंद, सैकड़ों की बुझाई प्यास

2023-05-24 1 Dailymotion

छिंदवाड़ा. वार्ड नंबर-42 गुलाबरा में मंगलवार को पाइप लाइन फूटने से पानी की समस्या गहरा गई। ऐसे में समाजसेवी दयानंद चौरसिया आगे आए और उन्होंने खुद के खर्चे से चार टैंकर बुलाकर लोगों को पानी उपलब्ध कराया। इसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की।