¡Sorpréndeme!

नए हूपर आए तो ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

2023-05-22 1 Dailymotion

सांगानेर जोन में सोमवार से नए हूपर का संचालन शुरू हो गया। महापौर सौम्या गुर्जर ने इन हूपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नए हूपर का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद दिव्या सिंह ने महापौर सौम्या गुर्जर का माला पहनाकर स्वागत किया।