¡Sorpréndeme!

भर्ती परीक्षा पर सवाल: पेपर में छात्रा के ऑनलाइन आए 176, लेकिन आंसर की में मिले सिर्फ 76 नंबर

2023-05-21 805 Dailymotion

महाघोटाले के बाद देशभर में कुख्यात हुआ व्यापम का नाम लगातार बदलता जा रहा है, लेकिन उस पर खड़े हो रहे सवाल खत्म नहीं हो रहे। व्यापम का नाम पीईबी हुआ और उसके बाद अब कर्मचारी चयन मंडल हो गया, लेकिन विवादों का साथ नहीं छूटा। हाल ही में हुई पटवारी परीक्षा की आंसर की पर सवाल उठे हैं। ऑनलाइन एग्जाम में 176 नंबर लाने वाली छात्रा के आंसर की में नंबर सिर्फ 76 रह गए। आइए आपको बताते हैं कि क्या है छात्रा के आरोप और क्या है विवाद?