¡Sorpréndeme!

लखनऊ में चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा, वीडियो में हुआ सब कैद

2023-05-21 3 Dailymotion

लखनऊ में चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं बख्शा। थाना सरोजनी नगर क्षेत्र के हिन्द नगर में स्थित 40 वर्ष प्राचीन हेमंत नाथ मंदिर तथा उसी प्रांगण में मौजूद शनि मंदिर के अंदर मौजूद 8 से 10 दानपात्र से मध्य रात्रि ताला तोड़ पार की नगदी।