¡Sorpréndeme!

RBI ने 2000 का नोट चलन से बाहर किया, क्या लेनदेन कर पाएंगे?

2023-05-19 277 Dailymotion

क्या बंद होने वाले हैं 2000 रुपये के नोट? घबराने से पहले पूरी बात अच्छे से समझ लें. RBI ने कहा है कि वो 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन (circulation) से बाहर कर रहा है. हालांकि, ये नोट अब भी लीगल टेंडर (legal tender) बने रहेंगे यानी उनकी कानूनी वैधता और लेन-देन में इस्तेमाल को लेकर फिलहाल किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.