जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राहत की खबर है। अब एक घंटे में यहां से 20 से 24 विमान आ-जा सकेंगे। इससे न केवल समय में दो सेे तीन मिनट की बचत होगी बल्कि ईंधन भी बचेगा।