देश का बड़ा एड-टेक स्टार्टअप (ed-tech startup) Byju's एक बार फिर मुश्किलों से घिर गया है. कंपनी को 1.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 9,800 करोड़ रुपये के कर्ज के मामले में ग्लास ट्रस्ट कंपनी और निवेशक टिमोथी आर पोहल ने कोर्ट में घसीटा है. क्या है ये मामला, अब आगे क्या करेगा Byju's?