Jhansi: शादी के जोड़े में ही परीक्षा देने पहुँच गई दुल्हन, चुनाव की वजह से बदल गई थी एग्जाम की डेट
2023-05-18 5 Dailymotion
एक ज़माना वो था जब लड़की को पढ़ाने की जगह चूल्हा-चौका करने पर ज्यादा जोर दिया जाता था। वहीं आज झाँसी से सामने आई यह तस्वीरें समाज में और देश में लड़कियों के प्रति हो रहे बदलाव का जीता जागता उदहारण हैं।