¡Sorpréndeme!

अब प्रॉपर्टी के विवाद भी 'सुलझाएगा' AI, क्या है UP RERA की ये नई पहल?

2023-05-17 7 Dailymotion

पढ़ाई और नौकरियों के बाद अब AI कोर्ट कचहरी तक पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश RERA (UP RERA) ने अब प्रॉपर्टी के विवादों (property dispute) को सुलझाने में मदद और ई-कोर्ट (e-court) में कामकाज को बेहतर बनाने के लिए AI के इस्तेमाल को लेकर प्रस्ताव मंगवाए हैं. कौन से काम करेगा AI और क्या इससे जल्दी होगा मामलों का निपटारा?