¡Sorpréndeme!

किसकी नौकरी पर चलेगी तलवार, अब ये भी बताएगा AI? आखिर क्या है पूरा मामला?

2023-05-16 1 Dailymotion

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी, एक तरफ जॉब मार्केट में इंसानों को कड़ी टक्कर दे रही है, कई जगह तो उनकी जगह भी ले रही है. दुनिया भर में तमाम रिपोर्ट्स छप चुकी हैं कि AI के आने के बाद इंसानों की Job पर खतरा मंडराने लगा है, अब इससे एक कदम आगे ये दावा भी किया जा रहा है कि AI किसकी नौकरी लेगा, ये फैसला भी खुद AI ही करेगा. समझिए क्या है ये मामला?