Kuno National Park: सुरक्षित हैं भारत की धरती पर जन्मे 'नन्हें चीते', मां संग मस्ती करते दिखे
2023-05-15 5 Dailymotion
कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता सियाया और उसके चार शावकों से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें शावक अपनी मां सियाया के साथ अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने यह वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है।