¡Sorpréndeme!

चिराग तले अँधेरा: Deputy CM केशव मौर्या के अपने वार्ड से हारा भाजपा प्रत्याशी, मिले कुल इतने वोट

2023-05-15 3 Dailymotion

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के लिए ये खबर बेहद हैरान करने वाली है। दरअसल, जनपद कौशांबी की सिराथू नगर पंचायत के वार्ड नंबर-9 'शिवाला पर' के भाजपा उम्मीदवार विपिन यादव चुनाव हार गए है। इस वार्ड से निर्दल प्रत्याशी अंकित कुमार ने 449 वोट पाकर जीत दर्ज कर ली है। इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि यह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का वार्ड है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पैतृक घर इसी वार्ड में आता है।

~HT.95~