¡Sorpréndeme!

भोपाल में जाट समाज के शक्ति प्रर्दशन में पहुंचे सीएम शिवराज, किए बड़े ऐलान

2023-05-14 43 Dailymotion

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जाट महाकुंभ में रविवार (14 मई) को कई ऐलान किए। उन्होंने कहा कि वीर तेजाजी बोर्ड गठन किया जाएगा और तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस तेजादशमी पर प्रदेश में ऐच्छिक अवकाश रहेगा। साथ ही सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के स्कूलों में अब जाट समाज के इतिहास को भी पढ़ाया जाएगा। वहीं  महाकुंभ में सीएम शिवराज के बाद पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैंने आपकी मांगें सुनीं, घोषणाएं सुनीं। अब कमलनाथ तो घोषणा मशीन नहीं है। मैं घोषणा नहीं करता, क्रियान्वयन में विश्वास रखता हूं। आपके अगले सम्मेलन में आपको हिसाब दूंगा। घोषणा करना आसान है। रविवार (14 मई) को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में जाट समाज के महाकुंभ का आयोजन किया गया।