राष्ट्रीय लोक अदालत :
एक ही दिन में निपटे सैकडो़ं मामले, न खींचतान-न तनावसहमति के बाद गले मिले, दंपती भी साथ घर लौटे
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समझाइश व सहमति से मुकदमों का निपटारा किया गया।