ये ही बात अशनीर ग्रोवर इस वक्त दिल्ली पुलिस से कह रहे होंगे...क्योंकि अशनीर और उनके परिवार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उनपर 81 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। भारतपे ने 2022 में अशनीर और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इस शिकायत में कंपनी ने सभी पर फंड्स की हेराफेरी का आरोप लगाया था। आपको बता दें कि भारतपे ने पिछले साल अपने मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर को कंपनी में सभी पदों से हटाया था।