¡Sorpréndeme!

रोडवेज बसों का टोटा, बसों की छत पर बैठ कर यात्रा करने को मजबूर ग्रामीण

2023-05-11 1 Dailymotion

अरांई (अजमेर). अरांई क्षेत्र में राजस्थान रोडवेज बसों की भारी कटौती के बाद यात्री भार बढ गया है। यात्री अपनी जान हथेली पर रख कर यात्रा करने काे मजबूर हैं। रोडवेज की ओर से नई बसें नहीं खरीदने एवं चालक एवं परिचालकों की कमी से अरांई मालपुरा मार्ग पर बसों की संख्या आधी रह गई