¡Sorpréndeme!

RASHTRAMEV JAYATE : हाइपरसोनिक मिसाइल क्लब में जुड़ेगा भारत

2023-05-11 8 Dailymotion

रूस और अमेरिका हाइपरसोनिक मिसाइल की धौस दिखाते रहे है. वहीं चीन भी हाइपरसोनिक मिसाइल की धौस दिखा चुका है अब भारत भी हाइपरसोनिक मिसाइल क्लब में जुड़ने की तैयारी कर चुका है. हाइपरसोनिक मिसाइल ब्रम्ह्रोस का नया हाइपरसोनिक बाहुबली माना जाता है. जो अब भारत में ही तैयार होने वाले है.