¡Sorpréndeme!

Imran Khan Arrest : इमरान कभी आर्मी की आंखों के तारे थे, कांटा कैसे बन गए?

2023-05-11 15 Dailymotion

एक वक्त था, जब इमरान खान पाकिस्तान की सेना के Blue eyed Boy कहलाते थे, उन्हें आर्मी का Golden Boy कहा जाता था. इमरान की पार्टी खड़ी होने और उनकी सरकार बनने के पीछे भी पाकिस्तानी आर्मी का हाथ होने की बात कही जाती है. लेकिन आज का वक्त है, जब पाकिस्तानी सेना के इशारे में उसी इमरान खान को घसीटते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. आखिर बीते कुछ वर्षों में ऐसा क्या हुआ कि सेना के आंखों का तारा माने जाने वाले इमरान खान उसकी आंख का कांटा बन गए.