¡Sorpréndeme!

देश में पहली बार डेवलप हुई ऐसी टेक्नोलॉजी, फर्नीचर और स्ट्रक्चर बनाने में होगा इस्तेमाल

2023-05-11 158 Dailymotion

देश में आने वाले समय में आप एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, रेस्टोरेंट और घरों में एक बड़ा बदलाव देखने वाले हैं और यह बदलाव लकड़ी से बने वुड में देखने को मिलेगा। अब तक आप सार्वजनिक स्थानों पर जो भी फर्नीचर या स्ट्रक्चर लकड़ी से बने देख रहे हैं, वह आने वाले समय में बेम्बू कम्पोजिट या सामान्य शब्दों में कहे तो बांस से बने वुड के देखेंगे। इस टेक्नोलॉजी को देश में पहली बार एम्प्री डेवलप किया है।