¡Sorpréndeme!

narmdapuram बिना परमिट की तीन बसें जब्त

2023-05-10 30 Dailymotion

बुधवार को जिला परिवहन विभाग एक्शन में नजर आया। आरटीओ निशा चौहान ने यात्री बसों की सघन चेकिंग की। इसमें बिना परमिट दौड़ रही तीन यात्री बसों को जब्त कर लिया गया। यात्रियों की सुविधाओं और नियमों का पालन न करने वाली बसों पर जब्ती एवं चालानी कार्रवाई हुई।