¡Sorpréndeme!

पुलिस के सामने विवाहिता ने कहा- नहीं रहना पति के साथ, अब पसंद आ गया शिष्य!

2023-05-08 3 Dailymotion

एमपी के छतरपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक यजमान को रामकथा करवाना उस वक्त महंगा पड़ गया। जब कथा करने आए कथावाचक के शिष्य ही यजमान की पत्नी को लेकर भाग गया। यहां पिछले महीने कथा करने आए बाबा धीरेंद्र आचार्य के शिष्य को शहर की एक शादीशुदा महीला से प्रेम हो गया था। और वह महीला को लेकर भाग गया। पीड़ित पति ने थाने में गुमशुदगी का केस भी दर्ज कराया था। एक महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिल गई तो उसने पति के साथ रहने से इनकार करते हुए धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा जताई। इस मामले में जिले के एसपी अमित सांघी ने जांच की बात कही है।