कोटावासियों को बेहतर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने वाले कोटा के दो प्लांट्स का काम श्रीनाथपुरम में 50 एमएलडी एवं सकतपुरा में 70 एमएलडी में पूरा हो चुका है। 15 दिन में कोटावासियों को इससे बेहतर पेयजल मुहैया करवाना शुरू कर दिया जाएगा।