¡Sorpréndeme!

क्यों जमीन पर आ जाती हैं जेट और किंगफिशर जैसी एयरलाइंस, एविएशन सेक्टर की नाकाम 'उड़ानों' के किस्से

2023-05-04 5 Dailymotion

भारतीय एविएशन सेक्टर के पन्ने नाकाम एयरलाइंस (airlines) के किस्सों की उदासी से भरे पड़े हैं. इन पन्नों को पलटने का बहाना Go First का ताजा किस्सा हो सकता है, लेकिन ये जानना जरूरी है कि क्यों बार-बार, एविएशन सेक्टर, टर्ब्युलेंस पॉकेट में इतनी बुरी तरह क्यों फंस जाता है.