कर्नाटक चुनाव की लड़ाई बजरंग बली तक पहुंची, धुर्वीकरण होने के आसार
2023-05-04 27 Dailymotion
कर्नाटक चुनाव की लड़ाई बजरंग बली तक पहुंच गई है. पहले खड़गे ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की बाद में पीएफआई को बजरंग बली से जोड़ दिया. जिसके बाद हिंदू मुस्लिम और तुष्टीकरण शुरू हो गया. अब धुर्वीकरण के आसार दिखाई दे रहा है.