साहिबगंज के चटकी जंगज से टुकड़ो में मानव अंग मिले है. टुकड़ों में मिले मानव अंगो में मानव खोपड़ी और शरीर के कई अंग मिलने से इलाके दहशत का माहौल है. आशंका जताई जा रही है कि शव लापता आंगनबाड़ी सेविका का हो सकते हैं. क्योंकि घटनास्थल में आंगनबाड़ी सेविका के कपड़े मिले हैं.