छत्तीसगढ़ में बीजेपी को छोड़ दिग्गज नेता नंद कुमार साय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सोमवार को कांग्रेस ने बड़ी बैठक करते नंद कुमार साय को सदस्यता दिलाई। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे। भूपेश बघेल और नंदकुमार साय की पीसी के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें भूपेश कहते हैं कि नंद कुमार इतने सादगीपसंद है कि कभी नमक भी नहीं खाते सीएम की इस बात पर नंद कुमार कहते हैं किसी का नहीं खाते। उधर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नंदकुमार साय को कांग्रेस जॉइन करने पर शुभकामनाएं दी है।