गोगामेडी में दर्शन करने जा रहे युवकों की दो कारें सूखी डिग्गी में गिरी, चार जनों की मौत
2023-05-01 9 Dailymotion
हनुमानगढ़ के भादरा गांव छानी बडी के पास रविवार की रात को दो कारें एक सूखी डिग्गी में गिर गई। हादसे में चार जनों की मौत हो गई, जबकि छह जने घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर होने की वजह से हिसार भेजा गया है।