¡Sorpréndeme!

Uttarakhand News : पौढ़ी को अनिल बलूनी ने सांसद निधि से दी संयुक्त माउंटेन म्यूजियम की सौगात

2023-04-30 1 Dailymotion

 पौढ़ी को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से संयुक्त माउंटेन म्यूजियम की सौगात दी है. साथ ही CM धामी की तरफ से भी हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया गया है. सांसद निधि से 4 करोड़ की प्रारंभिक राशि जारी कर दी गई है.