Rampur : भीड़ के हंगामें पर भड़के अब्दुल्ला आजम, बीजेपी विधायक पर कसा तंज
2023-04-28 16 Dailymotion
Rampur: सपा नेता अब्दुल्ला आजम ने सपा उम्मीदवार के समर्थन में सभा की है. लेकिन जनता के हंगामें पर भड़क गये और कहा शांति से सुनो नही को जाओं. वहीं, बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना पर तंज कसा कहा कि खाली गुल्लक ही खनकती है.