जिन कंधों पर मां को था भरोसा, वे मासूम बीच राह में छोड चले गए #Nagaur #Video
2023-04-26 473 Dailymotion
नागौर. दधवाड़ा क्षेत्र के औलादन भुणास की ढाणी में मंगलवार को पन्द्रह वर्षीय ओम सिंह का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया। इस दौरान हर आंख नम हो गई। कलेजे के दूसरे टुकड़े के भी यों छोडकऱ चले जाने से मां आशा कंवर बेसुध होकर जमीन पर पड़ी रही।