पटना में पेड़ों की कब्रगाह देखने को मिल रही है. करीब 6000 पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने का दावा किया गया. दावे के मुताबिक ट्रांसप्लांट किए गए ज्यादातर पेड़ खूख गए है. बिहार सरकार ने अनट्रेंड कंपनी को इस ट्रांसप्लांट का जिम्मा दिया था.