¡Sorpréndeme!

वैशाख मास में देशभर के संत महंत प्रवचनों के जरिए भक्तों को मिल रही ज्ञानवर्धक जानकारियां

2023-04-25 0 Dailymotion

वैशाख मास में छोटीकाशी में श्रीमदभागवत कथाओं में देशभर के संत सनातन संस्कृति के गूढ रहस्यों को कथा के जरिए बखान कर रहे हैं। चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्र जी मंदिर में संत संतोष सागर ने मंगलवार को वामन अवतार का प्रसंग, कृष्ण जन्म के प्रसंगों का बखान किया।