क्या कोई इंसान किसी खतरनाक सांप के फन को अपने दांतों से जबड़े में दबा सकता है? शायद नहीं...लेकिन सागर के एक युवक ने 8-8 फीट के नाग-नागिन के जोड़े का रेस्क्यू करने के दौरान जब दोनों को एक साथ पकड़ लिया तो संकट में पड़ गया, फिर उसने एक सांप के फन को अपने जबड़े में आराम से दबाया और दूसरे सांप को थैले में डाल लिया। बाद में दूसरे सांप के फन को भी जबड़े से आजाद कर बड़े आराम से सुरक्षित थैले में डाल लिया।
~HT.95~