उत्तराखंड का माणा गांव अंतिम नहीं अब पहला गांव बना, पीएम मोदी ने की पहल
2023-04-25 5 Dailymotion
उत्तराखंड के माणा गांव की पहचान बदल चूकी है. पहले ये भारत का अंतिम गांव कहा जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. पीएम मोदी की पहल पर यहां का साइन बोर्ड चेंज हो गया है और अब ये भारत का पहला गांव के रूप में जाना जायेगा.