¡Sorpréndeme!

kaam ki khabar : कर लें ये काम तो हो जाएगी पेंशन चालू

2023-04-24 28 Dailymotion

kaam ki khabar : कोटा (हेमंत शर्मा). जिले के 38 हजार से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों की पेंशन बंद हो गई है। प्रशासन व विभाग की ओर से लगातार चेताने के बावजूद भी इन पेंशन धारकों ने जीवित होने का प्रमाण नहीं दिया है। अब प्रशासन ने जिले के 38, 746 पेंशनधारकों की पेंशन पर बंद कर दी गई है।