चेन्नई. राजा अन्नामलैपुरम में एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर के बगीचे से 9वीं और 10वीं शताब्दी की 55 मूर्तियां बरामद की गई है। वह इन मूर्तियों का संग्रहालय बनाना चाहती थी। इन मूर्तियों को लेकर उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे।
सूत्रों ने बताया कि एंटी-आइडल स्मगलिंग यून