¡Sorpréndeme!

Satyapal Malik अपनी मर्जी से आए थाने तो सोशल मीडिया पर फैल गई गिरफ्तारी की अफवाह, पूरा मामला जानिए

2023-04-22 1 Dailymotion

Satyapal Malik अपनी मर्जी से आए थाने तो सोशल मीडिया पर फैल गई गिरफ्तारी की अफवाह, पूरा मामला जानिए

सत्यपाल मलिक का सम्मान करने के लिए हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खाप प्रतिनिधि, आरके पुरम के सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल पार्क में एकत्रित हुए थे। वहां पर जैसे ही सत्यपाल मलिक पहुंचे, दिल्ली पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने से रोक दिया। वहां पर टेंट गिरा दिया गया। खाप प्रतिनिधियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। वह सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था। पुलिस ने कहा, पार्क में आयोजन की मंज़ूरी नहीं ली गई थी। दिल्ली पुलिसके मुताबिक पार्क में मीटिंग करने को लेकर उनके पास अनुमति नहीं थी, इस पर पुलिस ने आपत्ति जताते हुए कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद सत्यपाल मलिक थाने पहुंचे और धरना देने की घोषणा कर दी।


#satyapalmalik #cbi #jaihindtimes #breakingnews #breakingnews, #latestnews, #livenews, #satyapalmalik #JAIHINDTIMES, #सत्यपालमलिक, #सत्यपाल #दिल्लीपुलिस, #DELHIPOLICE, #राज्यपालसत्यपालमलिक, #जम्मूकश्मीर