किंग कोबरा से पहलवानी पड़ी भारी, सांप ने डस लिया, जानें पूरा सच
2023-04-21 146 Dailymotion
किंग कोबरा से एक लड़का खेल रहा था. कभी वो चूमता है कभी कुछ करता है. किंग कोबरा से पहलवानी इस शख्स को भारी पड़ गया. दावा किया जा रहा है कि कोबरा ने डस लिया जिसकी वजह से मौत हो गई. क्या है इस वीडियो का सच जानें यहां.