¡Sorpréndeme!

Pakistan Ateek : माफिया अतीक को लेकर पाकिस्तान में हमदर्दी

2023-04-21 218 Dailymotion

माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर हमदर्दी हत्या के बाद से ही देखी जा रही है. JNU में वामपंथीयों ने यूपी सरकार और बुलडोजर के मुर्दाबाद का नारा लगाया और इस अतीक से अपनी हमदर्दी जाहिर की. वहीं अब पाकिस्तान में भी अतीक को लेकर प्रोपेगेंडा शुरु हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा अतीक के कब्र पर तीरंगा चढाते हुए देखा गया था इसके बाद उसने अतीक को भारत रत्न देने की मांग भी करने लगा.