¡Sorpréndeme!

रामभद्राचार्य ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ, कहा- COVID-19 में मोदी की जगह कोई और PM होता तो लीप देता

2023-04-20 1 Dailymotion

सतना जिले के खजुरीताल मानसपीठ शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में कथा सुनाने आए तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने व्यास गद्दी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। रामभद्राचार्य बोले- कोविड-19 में अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना होते तो कितनी ही मौतें हो जाती। धन्य है कि मेरे अच्छे मित्रों में से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री थे इनकी जगह कोई दूसरा प्रधानमंत्री होता तो लीप देता।


~HT.95~