¡Sorpréndeme!

VIDEO : तेज धमाके साथ फैक्ट्री में बॉयलर फटा, श्रमिक हुए घायल

2023-04-19 81 Dailymotion

पाली। पाली शहर के मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर को एक फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। हादसे में वहां काम कर रहे दो श्रमिक घायल हो गए। उनका उपचार बांगड़ अस्पताल में जारी है। हादसे में दीवार का हिस्सा गिर गया। कपडे़ के थान बिखर गए और लोहे के चद्