¡Sorpréndeme!

Ramprasad Suicide Case: 10 माह से चल रहे निर्माण पर अनदेखी, सीएम ने फटकार लगाई तो 13 घंटे में जमींदोज हुई इमारत

2023-04-19 111 Dailymotion

जयपुर। चांदी की टकसाल के पास 3 मंजिला अवैध निर्माण को हैरिटेज नगर निगम ने आधी रात बाद जमींदोज कर दिया। सीएम अशोक गहलोत की फटकार के बाद हरकत में आये निगम प्रशासन ने भारी पुलिस जाप्ते के बीच दिन-रात कार्रवाई कर करीब 13 घंटे में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।