Crime SIXER : गुड्डू बमबाज की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी
2023-04-18 36 Dailymotion
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गुड्डू बमबाज की तलाश में पुलिस की छापेमारी अब भी जारी है. बताया जा रहा है कि गुड्डू ही अतीक की गैंग का सारा काम देखता था. यहां तक कि ISI से पिस्टलों की सप्लाई भी यहीं करता था. लेकिन अब भी शाइस्ता परवीन भी फरार है.