मशहूर अभिनेत्री ललिता पवार का आज जन्मदिन, मंथरा जैसे कई दमदार अभिनय की
2023-04-18 3 Dailymotion
अपने समय की बेततरीन और बेहद खुबसुरत अभिनेत्री ललिता पवार का जन्मदिन आज है. इनका जन्मदिन 18 अप्रैल 1916 को नासिक में हुआ था. एक घटना ने उनकी जीवन ही बदल दी. दरअसल शुटिंग के दौरान थप्पड़ लगने की वजह से आंख खराब हो गई थी.